निकाय चुनाव में जिताऊ उम्मीदवारों को पार्टी में शामिल कराएं कार्यकर्ता- डिप्टी सीएम
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कल यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट रह कर निकाय चुनावों में पार्टी को जिताने की बात कही। वहीं दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं ने कुछ विशेष नारे लगाये जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए इस बात का सबूत दे दिया कि भाजपा में स्थानीय स्तर पर सब कुछ ठीक ठाक नहीं है। डिप्टी सीएम सरकारी कार्यक्रम के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
उप मुख्यमंत्री पाठक ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में पार्टी के प्रति निष्ठा रखने वाले जिताऊ व्यक्ति को प्राथमिकता दें। जिसके आने से पार्टी को मजबूती मिले और जो जिताऊ हो, उसे पार्टी में शामिल कराकर चुनाव लड़ाएं, जिससे विधानसभा की तरह नगर निकाय चुनाव में भी सपा-बसपा को साफ किया जा सके। इसी पर सबको ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हम पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मना रहे हैं। उनकी अवधारणा थी कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। इस अवधारणा पर 70 वर्ष में कभी कोई कार्य नहीं हुआ, लेकिन 2014 से हर गरीब व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्या सुनकर निदान करने का आश्वासन दिया।
सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि बूथ सशक्तीकरण में जिला अग्रणी रहा। यहां कार्यकर्ताओं में उत्साह है। बैठक में जिलाध्यक्ष गोविंद माधव, जिला प्रभारी राम जियावन मौर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह, जिला मंत्री फते बहादुर सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि व नगर पालिका सिद्धार्थनगर के भावी प्रत्याशी राजू सिंह, मीडिया प्रभारी आशीष मौजूद रहे।
सवालों के घेरे में नारे बाजी
विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि जगह-जगह स्वागत एवं सिर्फ एक व्यक्ति की नारेबाजी से माहौल खराब किया जाता है। यह ठीक नहीं है। पूरे कार्यक्रम को हाईजैक कर लिया जाता है। पार्टी में हाईजैकर का आरोप किस पर लगाया जाता है यह बात कार्यकर्ताओं को भलीभिति मालूम है। वहीं पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने भी नारेबाजी और स्वागत पर सवाल उठाते हुए इसे गैरजरूरी बताया और पार्टी में अनुशासन बेहद जरूरी बताया।