मेधावी बच्चों का डीएम, सीडीओ से संवाद, सफलता के दिए टिप्स
सम्मान समारोह एवं आईएएस से मिलिए कार्यक्रम में प्रदेश के टॉपरों ने साझा किए सफलता के अहम बिंदु
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 2024 में जनपद से प्रदेश एवं जिले में टॉपर समेत मेधावी 105 छात्रों को सम्मानित किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह एवं आईएएस से मिलिए कार्यक्रम में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार के साथ मेधावी छात्रों ने संवाद किया और डीएम, सीडीओ से उनकी सफलता के बारे में जानकारी चाही।
मेधावियों द्वारा नीट, जेई एडवांस के साथ सिविल सर्विस की तैयारी की जा सकती है या नहीं, सिविल सर्विस की तैयारी के लिए विज्ञान वर्ग या साहित्य वर्ग किसको चुना जाए, आईएएस बनने के लिए विषय का चुनाव, तनाव दूर करने के उपाय, हाईस्कूल के साथ ही सिविल सर्विस की तैयारी की जाये या नहीं आदि प्रश्न किया गया। छात्राओं द्वारा बताया गया कि 21 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर अभिभावकों का शादी करने का दबाव बढ़ जाता है जिसके निराकरण के बारे में पूछा।
डीआईओएस सोमारू प्रधान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेधावी बच्चों को भविष्य में प्रोत्साहित करने के लिए हर किसी को बेहतर प्रयास करने चाहिए। संचालन जय किसान इंटर कॉलेज सकतपुर सनई के प्रवक्ता सच्चिदानंद शुक्ला ने किया।
इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद कुमार राय, राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ के प्रधानाचार्य दयाशंकर यादव, पचमोहनी के करूणाकांत, इनरीग्रांट के विश्व प्रकाश सिंह, परसाजमाल के अभिषेक कुमार समेत माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राम विलास यादव, जिला मंत्री हृदय नारायन मिश्र, प्रधानाचार्य विनय अनमेाल, तनवीर अहमद खान, वीके चौधरी, विक्रम यादव, राम केवल विश्वकर्मा, डीआईओएस दफ्तर के उमाशंकर, मंसब आदि उपस्थित थे।
सम्मानित होने वालों में प्रदेश और जिले के टॉपर
हाईस्कूल के मेधावी उजाला, खुशी पांडेय, मो. खालिक, शांभवी द्विवेदी, हिमा यादव, मांसवी मिश्रा, अर्चिता, आलोक कुमार, देवेश त्रिपाठी, अंशिका नियार, सत्यम यादव, आशीष गुप्ता, अनमोल प्रताप सिंह, फराहत जैबी, सुमित कुमार द्विवेदी, दिव्या भारती, शिवम गुप्ता, शिव कुमार, श्रेया श्रीवास्तव, उत्कर्ष त्रिपाठी, मंतसा फातिका, साक्षी श्रीवास्तव, ममता मौर्या शामिल रहीं।
इंटरमीडिएट में चार्ली गुप्ता, पलक सिंह, निधि, अंशिका चौधरी, अपराजिता, अर्पिता द्विवेदी, अफजुलरर्हमान, श्रेयाजल, रतन श्रीवास्तव, भव्या सिंह, महिमा चौधरी, शाक्य पटेल, विकास यादव, स्तुति त्रिपाठी, पलक श्रीवास्तव, प्रभुनाथ यादव, अन्नया, इंदु, गौरव, सलमान खान, अनम प्रवीन शामिल रहे।