निःसंतानता जांच एवं प्रसूति परामर्श शिविर 24 जुलाई को
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। रविवार 24 जुलाई को बलरामपुर जिले के उतरौला में वसुंधरा आइवीफ एवं एचटीम हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में निःसंतानता एवं प्रसूति परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है। निःसंतान लोग उक्त शिविर में भाग लेकर विशेषज्ञ डा. से परामर्श ले सकते हैं।
कपिलवस्तु पोस्ट से जानकारी साझा करते हुए डा. आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि माता-पिता का सपना अब सबके लिए आसान होगा। इसके लिए लखनऊ की मशहूर डा. नूपुर बाजपेई (निःसंतानता, आईवीएफ विशेषज्ञ) को एक शिविर के माध्यम 30 परामर्श के लिए बुलाया गया है।