गाडगे मिशन की बैठक में रजक समाज को आगे बढ़ाने पर जोर, 23 फरवरी को धूम से मनेगी बाबा की जयंती
मुकेश धर दुबे
सिद्धार्थनगर। रविवार को अखिल भारतीय संत गाडगे कल्याण मिशन शाखा सिद्धार्थनगर की बैठक जिलाध्यक्ष जोखन प्रसाद कन्नौजिया की अध्यक्षता में नन्दलाल चौधरी के आवास भीमापार में जिला मंत्री कैलाश पंक्षी के संचालन में हुई।
बैठक में छविलाल आर्या ने मिशन की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने पर जोर दिया और सुझाव दिया कि संगठन अपना है और अपने लोगों को सहयोग करना चाहिए। बैठक को आगे बढाते रमेश चन्द्रा ने धोबी समाज के मेघावी बच्चों को पुरस्कृत करने एवं उत्साह बढ़ाने पर जोर दिया।
बैठक में 23 फरवरी को बॉसी रोड स्थित संत गाडगे धोबी घाट पर धूमधाम से जयन्ती मनाये जाने पर जोर दिया एवं रामकेवल ने सभी सजातीय बन्धुओं से अपील किया कि कर्मचारी हो या अधिकारी, संत गाडगे जी महराज की जयन्ती पर छुटटी लेकर शामिल होने का कष्ट करें।
मिशन के जिला मंत्री कैलाश पंक्षी ने बैठक पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने पर जोर दिया। बैठक में अध्यक्षीय सम्बोधन करते हुए जोखन प्रसाद कन्नौजिया ने कहा कि संत गाडगे जी के विचारधारा से पोषित समाज के सभी व्यक्तियों की समस्याओं के निराकरण हेतु सभी लोगों को उत्साह पूर्वक कार्यकम को सम्पन्न करने हेतु सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है।
संगठन के माध्यम से ही संघर्षो के बल बुनियाद शिक्षा के माध्यम से राष्टीय विकास करते हुए समाज में सम्मानित स्थान पाया जा सकता है जिसके लिए हम लोगों को प्रयास करते रहने की आवश्यकता है।
बैठक में अशोक कुमार कन्नौजिया, सीताराम, रामप्यारे, प्रशान्त कुमार वर्मा, सुनील कुमार वर्मा,विनोद कुमार, राधेश्याम, दीनानाथ, विवेक कुमार, राजेन्द्र कुमार, सुरेश चन्द्रा, मायाराम, गणेश, रामलाल, संजय कुमार, जगदीश प्रसाद, गुरू प्रसाद, साधू सरन, राकेश कुमार, मुनिराम आदि लोग उपस्थित रहे।