गुस्साए बीडीसी मेंबरों ने लेबरोें को खदेड़ कर जोगिया ब्लाक में निर्माण कार्य रोका, प्रशासन को ज्ञापन दिया
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। ब्लाक कार्यालय जोगिया के मरम्मत और सुंदरीकरण के काम को बीडीसी मेंमबरों ने रोक कर काम कर रहे मजदूरों को खदेड़ दिया। बीडीसी मेंबर बिना कियर बैठक के कार्य कराये जाने से खफा थे।
बताया जाता है कि आज दोपहर तकरीबन दो दर्जन बीडीसी बलाक कार्यलय जोगिया पहुंचे तथा भवन की मरम्मत और कमरों में टायल्स लगाने का काम रोक कर मजदूरों को जबरन ब्लाक परिसर से बाहर कर दिया।
बीडीसी मेंबरों का कहना है कि चुनाव के बाद से अब तक न कोई बैठक हुई न ही कोई कार्ययोजना बनी। ऐसे में बीडीओ किस अधिकार से 30 लाख रुपये का काम करा रहे हैं। बहरहाल काम रोकवा कर सभी बीडीसी मेंबर वहां से प्रशासन को ज्ञापन देने रवाना हो गये।
विरोध कार्यक्रम में बीडीसी व पूर्व प्रमुख कौशल त्रिपाठी, प्रभु यदुवंशी, सलाहुद्दीन, हरीश, बुधेश, राम किशोर, राम लखन, नीलम, पिंकी, धनश्याम आदि शामिल रहे।