स्वच्छ जल के लिए हिमालियन आर ओ बेहतरीन विकल्प़- जमशेद खां

March 21, 2018 3:13 PM0 commentsViews: 223
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। यहां जिला मुख्यालय स्थित जमशेद कटरे में हिमालियन आरो/वाटर प्यूरीफायर का उद्घाटन हुआ, जिससे शहर वासियों को स्वच्छ जल के लिए एक और उपकरण का विकल्प मिल गया। शहर में वाटर प्योरी फायर की बेहद कमी महसूस की जा रही थी।

कल यहां वैष्णवी इंटर प्राइजेज के शुभारंभ के अवसर पर बोलते हुए जमशेद खां प्रधान ने कहा कि यह क्षेत्र जलजनित बीमारियों से बुरी तरह प्रभावित रहता है। ऐसे में पीने के स्वच्छ पानी को होना बहुत जरूरी है। नागरिक स्वच्छ पानी के सहारे शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। यह शरीरिक और मानसिक विकास के लिए बेहद जरूरी है।

इस मौके पर वैषणवी इंटर प्राइजेज के प्रबंधक ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान पर बेहतर क्षमता वाला हिमालियन वाटर प्यूरीफायर उपकरण उपलब्ध है। आर ओ मशीन की मरम्मत और सर्विसिंग की सेवा भी उपलब्ध है। शाप की सेवा आजाद नगर जमशेद कटरे से प्राप्त की जा सकती है।

शुभारंभ के मौके पर सनी उपाध्याय, अजय पांडेय, अजय श्रीवास्तव, परमहंस पांडेय, पियूष मिश्र,  रवि पांउेय, अजय मिश्रा और मीडिया जगत के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply