अवैध मिट्टी खनन में ट्रैक्टर ट्रानी समेत दो को पलिस ने पकड़ा

April 24, 2017 12:06 PM0 commentsViews: 656
Share news

अमित श्रीवास्तव

dddd

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। इटवा तहसील के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के नवेल गांव में अवैध तरीके से मिट्टी खनन की शिकायत 100 नंबर पर मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर।डोलू सहित ट्रैक्टर और ड्राईवर को पकड़कर मुकामी थाने को सौप दिया। नवेल इलाके में अवैध खनन की शियतें आये दिन मिल रही हैं।

सूत्रों की माने तो ट्रैक्टर चालक चन्द्रिका पुत्र घम्मल सरकारी जमीन पर मिट्टी खीच कर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। तभी किसी ने इसकी सूचना 100नम्बर पर दी जिसपर हेडकांस्टेबल उमाशंकर सहित चन्द्र केश यादव और श्याम सिंह पुलिस की गाड़ी से मौके पर पहुँचे और गाडी को ड्राइवर सहित लाकर थाने के सुपुर्द कर दिए।इस तरह के अवैध खनन थाना क्षेत्र में थमने का नाम नहीं ले रहा है

Leave a Reply