सदर विधायक ने दिलायी 486 गंभीर रोगियों को इलाज के लिए सीएम से सहायता
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र के विधायक विजय पासवान ने अपने कार्यकाल के दौरान अभी तक 486 गंभीर रोगियों को इलाज के लिए मुख्यमंत्री से सहायता दिलायी है। इसमें कैंसर, किडनी, हार्ट जैसे जानलेवा रोगों के रोगी शामिल हैं।
यह जानकारी विधायक के मीडिया प्रभारी कलाम सिददीकी ने दी है। उन्होंने बताया कि विधायक ने अभी हाल में ही कैंसर पीड़ित ग्राम कुंआहाटा निवासी विष्णु प्रसाद गौड़ को 50 हजार एवं हार्ट सर्जरी के लिए ग्राम बुचहा निवासी शब्बीर हसन को 75 हजार रुपये की सहायता मुख्यमंत्री से दिलवाया। इसे लेकर उन्होंने अभी तक 486 लोगों को इलाज में मदद करवायी है।
फोन पर बातचीत करते हुए सदर विधायक ने कहा कि गरीबों व असहायों की मदद करना सबसे पुनीत कार्य होता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का कहना है कि पैसे की कमी से किसी भी गरीब को लाइलाज मरने नहीं दिया जायेगा। इसके लिए जो भी मदद होगी, वह करने को तैयार हैं।
पासवान ने कहा कि सपा सरकार समाज के सभी वर्गो की हितैषी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री कहने से ज्यादे करने में विश्वास रखते हैं। यह बात पूरी तरीके से जनता जान चुकी है और वह विपक्षियों के बहकावें में नहीं आने वाली है।
3:45 AM
Notify me of new posts by email. Where is this information?