खाद्यान्न घटतौली का सवाल विधानसभा में गूंजा
“सिद्धार्थनगर जिले में खाद्यान्न वितरण में भ्रष्टाचार की गूंज विधानसभा तक पहुंच गयी है। खुद सत्ता पक्ष के सदर विधायक विजय पासवान ने विधानसभा में खाद्य एवं विपणन विभाग के अफसरों की लूट-खसोट की बात करते हुए सवाल उठा दिया है।”
विधायक ने विधानसभा में कहा है कि लूट-खसोट के इस खेल में खाद्य नियंत्रक, बस्ती मंडल डिप्टी आरएमओ और बर्डपुर के सीनियर मार्केटिंग इंस्पेक्टर बराबर के भगीदार हैं। इनके द्वारा कोटेदारों को आवंटित वजन से कम गल्ला देकर भारी पैमाने पर घटतौली और बीच रास्ते में ही राशन की चोरी कर बाजार में भिजवा देना आम बात है।
इसकी जानकारी डिप्टी आरएमओ व क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक को होने के बावजूद एसएमआई पर कार्रवाई न होने से इन अफसरों की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो गये हैं। इन अफसरों के काले कारनामों के चलते ही जिले में सार्वजानिक वितरण प्रणाली गड़बड़ा गयी है। विधायक द्वारा सदन में मामला उठाये जाने की सूचना सपा के सचिव व मीडिया प्रभारी अब्दुल कलाम सिददीकी ने दी है।