सदर विधायक श्यामधनी राही ने किया 376 लाख की दो सड़कों का शिलान्यास

April 26, 2023 10:20 PM0 commentsViews: 578
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। कपिलवस्तु (सदर) विधामसभा के विधायक श्यामधनी राही ने अपने क्षेत्र में पौने चार करोड़ की लागत से बनन वाली दो सड़कों का भूमिपूजन कर विधि विधान से शिलान्यास किया है। उन्होंने कहा है कि इससे पहले भी आम जनमानस की सुविधा के लिए मेरे विधानसभा में मुख्यमंत्री जी ने कई बड़ी सड़के बनाने के लिए स्वीकृति प्रदान की थी। इस वित्तीय वर्ष में इन दोनों सड़कों के बन जाने से राहगीरों की दिक्कतें समाप्त हो जाएंगी।

श्री राही में बताया कि विधानसभा कपिलवस्तु में 223.83 लाख लागत से पीएमजीएसवाई विभाग द्वारा निवियहवा संपर्क मार्ग से तुलसीपुर होते हुए मल्लाहडीह संपर्क मार्ग कि स्वीकृति हो गई है इसके आलावा 152.23 लाख लागत से जोगिया नादेपार से दत्तपुर होते हुए बकुरहवा संपर्क मार्ग भी स्वीकृत हो गया है जल्द ही शानदार सड़क बनकर तैयार हो जाएगी।

इस इस अवसर पर जोगिया ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीश चौधरी उर्फ़ पिंटू, सहायक अभियंता अनुराग यादव, लोनोवि ठेकेदार संघ अध्यक्ष सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी, पियूष चौबे, बृजकिशोर सिंह, अजय सिंह, राकेश सिंह, सुजीत कुमार, सतीश चौबे, राजेश दुबे, अयोध्या पांडेय सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply