विधायक श्यामधनी राही ने बाल स्वस्थ्य पोषण माह का किया शुभारंभ
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ पर विधायक श्यामधनी राही द्वारा बाल स्वास्थ्य पोषण माह का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई। यह कार्यक्रम तीन अगस्त से तीन सितम्बर तक चलाया जायेगा।
सदर विधायक श्यामधनी राही ने कहा कि नियमित रूप से बच्चों का टीकाकरण कराने से जानलेवा बीमारी से बचाव होता है। समय समय पर विटामिन “ए” का घोल पिलाने से बच्चे स्वस्थ रहते हैं और कुपोषण से बचे रहते हैं।
सीएमओ डा. बीके अग्रवाल ने कहां कि विटामिन “ए” से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और उन्हें बीमारियां अपने जद में नहीं ले पाती हैं।
डीएमसी यूनिसेफ अमित शर्मा द्वारा बताया गया कि यदि समय से बच्चे का टीकाकरण नहीं कराया जाता है तो बच्चों के बीमार पड़ने की संभावना बढ़ जाती है। डीआईओ डा. सौरव चतुर्वेदी ने कहा कि 03 अगस्त से 3 सितंबर तक बाल स्वास्थ्य पोषण माह का कार्यक्रम नियमित रूप से चलाया जाएगा।
इस दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा विटामिन ए की खुराक पिलाई गई।