विधान सभा में विनय शंकर ने उठायी आवाज, कहा चिल्लूपार से भेदभाव क्यों ॽ
अजीत सिंह
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के चिल्लूपार विधानसभा के बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी ने सदन में भाग लेते हुए चिल्लूपार की कई समस्याओं के बारे में चर्चा की और उन सम स्याओ के निराकरण के लिए सरकार से मांग करते हुए कहा कि अखिर चिल्लूपार की जनता से भेदभाव क्यों किया जा रहा है।
विधायक विनय शंकर तिवरी ने सदन में बोलते हुए यह आरोप लगाया कि सरकार चिल्लूपार की समस्याओं की अनदेखी कर रही है। चिल्लूपार की जनता भोली है इसका मतलब ये नहीं है कि इनके साथ भेद भाव किया जाय।
विधायक विनय ने अपने क्षेत्र मे स्थ्ित नेताजी सुभाष बोस पार्क के कब्जे का मामला उठाते हुए कहा कि यह गंभीर मामला है प्रशासन को कड़ा कदम उठाना चाहिये। इसके अलावा उन्होंने बड़हलगंज को नगरपालिका और उरुवा को टाउन एरिया का दर्जा दिलाने की मांग की।
गोपालपुर उरुवा जर्जर मार्ग का भी मामला सदन में उठाते हुए विनय ने कहा कि चिल्लूपार की जनता से प्रशासन द्वारा जो भेद भाव किया जा रहा है वह अच्छा नही है। किसी भी तरह का भेद भाव सहन नही किया जाएगा