मदरसा कुसम्ही में रूबेला व खसरा से बचाव के लिए छात्र-छात्राओं का टीकाकरण
मेराज़ मुस्तफा
सिद्धार्थनगर:- जनपद के इटवा तहसील क्षेत्र के कुसम्ही स्थित मदरसा कमरुल हुदा में इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शाहिद हुसेन के अगुवाई में रूबेला व खसरा से बचाव हेतु कुल दो सौ छात्र-छात्राओं का टीकाकरण प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बढ़या डॉ.ए.के.राय व टीकाकरण अभियान के सुपरवाइजर डॉ.दिनेश सिंह की उपस्थिति में किया गया।
गुरुवार को आयोजित रूबेला व खसरा टीकाकरण शिविर में डॉ.ए.के.राय ने उपस्थित छात्रों व अभिभावकों को जानकारी देते हुए कहा कि रूबेला व खसरा दोनों जानलेवा रोग हैं जो वायरस के द्वारा फैलता है जिससे बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा निःशुल्क टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा जो पूर्ण रूप से इन जानलेवा बीमारियों से सुरक्षित रखता है एवं इसका शरीर पर कोई दुष्प्रभाव भी नही पड़ता।
डॉ.दिनेश सिंह के साथ ए.एन.एम.सुशीला देवी द्वितीय,ग्राम आशा शकुंतला देवी ने टीकाकरण करने के पश्चात टीकाकरण प्रमाण-पत्र भी वितरण किया गया।टीकाकरण टीम का आभार व्यक्त करते हुए मदरसा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शाहिद हुसेन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।टीकाकरण के दौरान मदरसे के शिक्षक शाहिद हुसेन,मोहम्मद मुस्लिम,अब्दुल कय्यूम,रिजवान अहमद,फरहाना खातून,मोहम्मद नईम सहित संजीदा खातून,जहीर अख्तर,रुखसाना समस्त मदरसा स्टाफ व अभिभावकों की मौजूदगी रही