मोबाइल फोन अब हम सबके जीवन का हिस्सा बन चुके हैं- विधायक ध्रुव त्रिपाठ
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिले के उसका बाजार में एक मोबाइल की दुकान का उद्घाटन करने आये शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मोबाइल फोन अब हमारे जीवन का हिस्सा बन चुके हैं। यह कहना भी अतिशयोक्ति नहीं होगा कि मोबाइल फोन के बिना आज के भाग दौड़ भरी जिन्दगी में जीवन जीना आसान नहीं है।
उन्होंने कहा कि जीवन के हर मोड पर हमारे विभिन्न कार्य मोबाइल फोन से अधिक सरल बनें है। संचार क्रांति के इस युग में मोबाइल फोन ने भौगोलिक दूरियों की सीमाओं को तोड़ते हुए आसान कम्युनिकेशन के जरिये हमारे दैनिक जीवन को कई स्तरों पर अमूल चूल परिवर्तन करके बेहतर बनाया है।
नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमन्त कुमार जायसवाल ने कहा कि बेरोजगारी दूर करने की लिए स्वरोजगार बहुत जरूरी है। युवा स्वरोजगार अपनाकर स्वालंबी बने।
इस अवसर पर जमील सिद्दकी, सुरेंद्र पाण्डेय, शिव शरण चौरसिया, राकेश आर्या, हरिशंकर सिंह, देवेंद्र श्रीवास्तव , सुनील यादव, वीरेंद्र पाण्डेय, रियाज, डा. कलीम, विवेकानंद पाण्डेय आदि मौजूद रहे।