मोदी की नीतियों से परेशान जनता कांग्रेस को फिर से याद करने लगी है

December 14, 2016 4:58 PM0 commentsViews: 182
Share news
दानिश फ़राज़

25

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। आज जनता सुबह से शाम तक बैंको में  खड़ी है, लोग बेरोजगार हैं किसी के पास पैसे नहीं हैं आज लोग कांग्रेस सरकार के कार्यो की तारीफ कर रहे है लोगो को मोदी सरकार ने आर्थिक आपात काल से तबाह कर दिया है कार्यकर्ताओ को जनता को जागरूक करना पड़ेगा।

उपरोक्त बातें वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मशहूर अली ने मारवाड़ी धर्मशाले में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं। उन्होंने कहा की आज देश में नोटबन्दी से जनता त्राहि त्राहि कर रही है काला धन के नाम पर लोगों को ठगा गया और काला धन का कहीं अता पता नहीं है ।

इसी क्रम में पूर्व विधायक कमला साहनी ने वर्तमान मोदी सरकार को जम कर कोसा और कहा कि मोदी जी अब तक करोडों रूपए के कपड़े बदल चुके, लेकिन गरीब जनता से काला धन निकलवा रहे हैं । सम्मलेन को पूर्व विधायक अनिल सिंह, जिलाध्यछ ठाकुर प्रसाद तिवारी, डॉक्टर प्रमोद उपाध्याय आदि ने भी संबोधित किया ।

इस दौरान दीन दयाल गुप्ता, रंजना मिश्रा, देवराज, अब्दुल कलाम, श्याम लाल शर्मा, शिवप्रसाद वर्मा पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत शोहरतगढ, तेजेन्द्र गिरी, कमला सहानी, अकबाल ब्लाक अध्यक्ष, शिवलाल, कल्लू गौतम, आरिफ खान, दिनेश, टाइगर बाबू आदि कांग्रेस समर्थक मौजूद रहे

Leave a Reply