सेमरा गांव को नपा चेयरमैन ने दी 61 हजार की मदद, भीग गईं पीडितों की आंखें
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। नगरपालिका सिद्धार्थनगर के चेयरमैन जमील सिद्धीकी ने गत दिवस सेमरा गांव के पीड़ितों को 61 हजार की मदद दी। नकद धनराशि पाकर तमाम अग्निपीड़ितों की आंखें नम हो गईं।
नपा चेयरमैन गत दिवस समर्थर्को के साथ सेमरा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से पूरी घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि फसल और घर सब जल जाने के कारण पीड़ितों के घर की हालत खराब हो चुकी है।
पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद चैयरमैन सिद्दीकी ने गांव के 61 लोगों को एक-एक हजार रुपये का लिफाफा देते हुए कहा कि वह इस सीमित मदद से जरूरत की वस्तुएं खरीद लें। सिद्दीकी के मुताबिक उन्हें पूर्व में कुछ कपड़े और अनाज दिए गये हैं। उन्होंने नकदी इसलिए दी ताकि ग्रामीण अपनी जरूरत का छोटा मोटा सामान खरीद सकें।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह इस गांव के लिए षासन से भी मदद दिलाने का प्रयास करेंगे और जरूरत पर निजी तौर पर और भी मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि संकट के इस काल में वह पूरी तरह सेमरावासियों के साथ है।
गांव में धनराशि वितरण पर प्रधान इब्राहीम और समाजसेवी अबुल कलाम आजाद ने उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी नकद मदद से गांव वालों को बहुत सहारा मिला है। श्री सिद्दीकी के साथ सैयद भाई, सोनू सभासद आदि भी रहे।