नौगढ़ तहसील के बर्डपुर मोहाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध मिट्टी खनन

April 29, 2025 4:25 PM0 commentsViews: 255
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। नौगढ़ (सदर) तहसील क्षेत्र के मोहाना और बर्डपुर क्षेत्र में बिना परमिट यानी कि अवैध मिट्टी खनन का काम धड़ल्ले से जारी है। जेसीबी मशीनों की धमक इतनी ज्यादा है कि इन्हें किसी भी प्रशासनिक या आम राहगीरों की जरा सा भी चिंता नहीं है। आये दिन एक्सीडेंट होता रहता है। इनकी मनमानी से सरकार (खनन विभाग) को रोज लाखों का नुकसान भी हो रहा है।
बताया जाता है बर्डपुर और मोहाना थाना क्षेत्र में लगभग 40 जेसीबी मशीन है जो बिना परमिट के रोज धड़ल्ले से मिट्टी खनन कर रहे हैं। मिट्टी लदे वाहन इतने तेज चलते हैं कि इनके वजह से आये दिन एक्सीडेंट भी होते रहते है इसके अलावा यह लोग लाखों रुपये का सरकार खनन विभाग को चुना भी लगा रहे हैं।
एक आंकड़े के अनुसार एक ट्राली में लगभग 35 रुपये खनन विभाग का टैक्स बनता है और एक डम्फर में 100 रुपये, और क्षेत्र में 40 मशीनें हैं और सबके पास कम से कम दो ट्राली व दो डम्फर है। यानी एक जेसीबी पर 270 रुपये प्रति चक्कर खनन विभाग का टैक्स बनता है।
अगर रोज के हिसाब से 10 चक्कर का इन 40 मशीनों का खनन विभाग के टैक्स का खर्चा जोड़ा जाय तो हजार में नहीं लाखों रुपए की रोज सरकारी टैक्स की चोरी हो रही है।

Leave a Reply