प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व बजरंग बली मिलाप कार्यक्रम सम्पन्न

February 15, 2017 11:26 AM0 commentsViews: 418
Share news

अमित श्रीवास्तव

mandir

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। बांसी तहसील के उत्तराँचल में स्थित चेतिया बाजार के ऐतिहासिक मोतीसगर शिव मंदिर पर हनुमान मूर्ति के स्थापना के लिए प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ10 फरवरी से कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ।14 फरवरी को मोतीसागर शिव मंदिर परिसर मे सर्व प्रथम भगवान हनुमान की मूर्ति को स्नान कराया गया।

अंग वस्त्र धारण करा कर मूर्ति को मंदिर परिसर से वाहन में स्थापित कर विधिवत पूजा पाठ के साथ हजारों भक्तों का काफिला चेतिया बाजार होते हुए क्षेत्र के बड़हरघाट हनुमान मंदिर पर मिलाप कराकर चेतिया हनुमान मंदिर पर मिलाप कराया।फिर हनुमान जी के भक्तों का काफिला मूर्ति के साथ कनकटी बाजार गैसडा कूटी के हनुमान मंदिरों पर मूर्ति का मिलाप कराकर मऊ गाँव के हनुमान मंदिर पर पहुँचा जहाँ मूर्ति का मिलाप कराकर  भगवान की मूर्ति मिलाप यात्रा मोतीसागर शिव मंदिर पहुँचा।

14 फरवरी को क्षेत्र के मन्दिरों पर हनुमान मूर्ति के मिलाप का कार्यक्रम हुआ जिसमे बड़ी संख्या मे क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।समिति के सदस्य  और क्षेत्रीय भक्त अजय तिवारी,जयहिन्द चौरसिया,योगेन्द्र प्रसाद, प्रह्लाद पटवा, यदुनन्दन सिंह, अमर, राकेश गुप्ता, पवन सिंह, बालकेश्वर, चन्दू सिंह, सुभाष, मन्टू सिंह, गुड्डू सिंह, उपेन्द्र सिंह, सुडडू सिंह, प्रिन्स त्रिपाठी, दिलीप जायसवाल, मनोज, अंकित, आशीष, गोपाल, बाबा रघुराज दास, राजन सिंह, अमित, कमलेश, राजन, जवाहर लाल चौरसिया, घनश्याम चौरसिया, प्रेमशंकर, संदीप, राधेश्याम, डॉ0राममोहन मिश्रा, हरीश चौरसिया, मनोज, संतोष, अजीत यादव,गग्गो बाबा, मुन्नू गुप्ता, अरविन्द तिवारी, रामाज्ञा, अमन, मनीष, अजय सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply