चोरी की बाइक व कट्टा कारतूस के साथ तस्कर गिरफ्तार

October 20, 2020 11:35 AM0 commentsViews: 483
Share news

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर।43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल और पलिस चौकी खुनुवा  के संयुकत अभियान के एक आदमी  के पास से चोरी को बाइक एंव देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। अरेस्ट किये युवक को पुलिस ने हथियारों का तस्कर बताया है। पकड़े गये व्क्ति का नाम उपेंद्र विश्वकर्मा उर्फ बब्बू पुत्र सूर्य लाल विश्वकर्मा है। वह ग्राम सिकोथा,थाना-त्रिलोकपुर,जिला, सिद्धार्थनगर का निवासी बताया गया है।

बताया जाता है कि उपेन्द्र गत दिवस खुनुआ के पास भारत़-नेपाल सीमा के पास संदिग्ध रूप से घूमते हुए पकड़ा गया। उसके पास से चोरी की बाइक एवं कट्टा कारतूस बरामद हुआ,जिसे जवानों ने अपने कब्जे में लेकर गिरफ्तार कर लिया।  

इस दौरान सीमा चौकी खुनुवा की संयुक्त सर्च ऑपरेशन पार्टी में उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह आरक्षी अमित गिरी,जगदीश प्रसाद व स्थानीय पुलिस के उपनिरीक्षक विक्रम अजीत सिंह, मुख्य आरक्षी उमेश यादव, इंद्रदेव चौराशिया  शामिल रहे।

Leave a Reply