घोसियारी में गृहकलह के चलते दो बच्चों समेत मां की मौत, मामला कत्ल और खुदकशी में उलझा

November 27, 2015 12:03 AM0 commentsViews: 543
Share news

नजीर मलिक

theend

खेसरहा थाना के घोसियारी बूढ़ी गांव में दो बच्चों समेत महिला की मौत का सनसनी खेज मामला सामने आया हैं। घटना की वजह गृह कलह बताई जाती है। तीनों ने आत्महत्या की या उनकी हत्या की गई, इसकी जांच जारी है।

बताया जाता है कि खेसरहा थाने के ही महुई गांव की अकाली देवी को खबर मिली कि बूढ़ी धोसियारी गांव में ब्याही गई उसकी बेटी गुड़िया की तबीयत खराब है। चह भागी हुई गांव पहुंची तो गुड़िया ही नहीं,  उसके 6 साल के बेटे अमन और चार साल की बेटी उजाला भी मौत की नींद सो चुके थे।

खबर है कि तीनों की मौत जहरीले पदार्थ की वजह से हुई है। यह पदार्थ उन्होंने खुद खाया या खिलाया गया हैए इसकी जांच जारी है। वैसे 32 वर्षीय गुड़िया की मां अकाली देवी का कहना है रात में गुड़िया का ससुरालियों से झगड़ा हुआ था।

अकाली देवी का कहना है कि गुड़िया का ससुराल वालों से अक्सर झगड़ा होता रहता था। समाचार लिखे जाने तक खेसरहा थानाध्यक्ष रवि राय मौके पर पहुंच गये थे। विस्तुत विवरण का इंतजार है। बहरहाल इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी छााई हुई है।

Leave a Reply