सिद्धार्थ महाविद्यालय में सांसद पाल ने किया निःशुल्क टैबलेट वितरण

May 24, 2022 1:45 PM0 commentsViews: 283
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना के तहत सोमवार को सिद्धार्थ महाविद्यालय बर्डपुर में अध्ययनरत 50 छात्र छात्राओं और विजय सुधा कॉलेज आफ फार्मेसी सेंटर के 150 छात्र छात्राओं को सांसद जगदंबिका पाल ने निशुल्क टेबलेट वितरण किया। इस दौरान उन्होंने टैबलेट और स्मार्टफोन के माध्यम से छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विकास एवं बहुआयामी बनने को लेकर शुभकामना दिया।

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के युवा पीढ़ी को तकनीकी के माध्यम से आगे ले जाने को लेकर बेहतर कदम उठाया है। जिसके तहत आज पूरे प्रदेश में लाखों छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन और टेबलेट वितरित किया जा रहा है। इसी क्रम में सिद्धार्थनगर में भी भारी संख्या में छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण हो रहे हैं ।

 

कार्यक्रम वह संबोधित करते हुए जिलापंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है और इन बच्चों को तकनीकी माध्यम से आधुनिक युग से सीधे जोड़ने का यह अनूठा प्रयास है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज को कोटिशः धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

 

इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव ने छात्र छात्राओं से टेबलेट का उचित प्रयोग करते हुए अपनी शैक्षिक गतिविधियों को और भी आगे ले जाने को कहा। कर्यक्रम को भाजपा मंडल अध्यक्ष नितेश पाण्डेय, शंभू नाथ प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया।

इस दौरान विद्यालय की कोषाध्यक्ष अरुणिमा श्रीवास्तव, संचालक डा. रवि प्रकाश श्रीवास्तव, डिग्री कालेज संघ अध्यक्ष मुमताज अहमद, प्राचार्या सीमा श्रीवास्तव सहित अमित उपाध्याय, ब्लाक प्रमुख नौगढ़ राजेश मिश्र, जि. पं. स. सबलू साहनी, प्रधान संघ अध्यक्ष नौगढ़ गंगा मिश्रा, ओमप्रकाश यादव, विद्यामणि सिंह, मनोज मौर्य, मंगलेश शुक्ल, बबलू रिजवी, आदि लोग मौजूद रहे।

 

क्षेत्र के विजय सुधा कॉलेज आफ फार्मेसी सेंटर के प्रांगड़ में आयोजित कार्यक्रम में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय व सुधा कालेज के बच्चों में भी सांसद जगदंबिका पाल ने 150 छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण कर छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दिया। इस दौरान सदर तहसीलदार सहित विद्यालय के डायरेक्टर शिवानंद चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply