नाम मुगले आजम, मगर कायर इतना कि पत्नी के लिए खुद को आग लगा लिया
अजीत सिंह
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर मुगले आजम फिल्म तो आपने देखा होगा,जिसमेंदिलीप कुमार अपनी प्रमिका को पाने केलिए अपने बाप और बादशाह अकबर से युद्ध लड़ जाता है। मगर। गोल्हौरा थाना क्षेत्र के बनगवा पांडेय गांव निवासी 42 साल का मुगले आजम तो बहुत कमजोर निकला। उसने पत्नी की विदाई न होने पर ससुराल ही में अपने ऊपर मिट्टी तेल डाल करखुद को आग के हवाले करदिया। गांव वालों ने उसे किसी तरह बचा कर अस्पताल पहुंचा दिया, जहां उसकी हालत मरणाससन्न बताई जाती है। इलाके घभर में इस घटना की बेहद चर्चा है। लोग मुगले आजम की इस मुहब्बत का मजाक डड़ा रहे हैं।
बताते हैं कि मुगले आजम की शादी डुमरियागंज थाना क्षेत्र के तुरकौलिया गांव निवासी सफीना के साथ हुई है। उसके कई बच्चे हैं। बताया यह भी जा रहा है कि गत शाम किसी बात को लेकर पत्नी सफीना से कहा सुनी हुई, जिससे नाराज होकर वह मायके चली आई। उधर दूसरे ही दिन दोपहर लगभग 12 बजे मुगले आजम अपनी पत्नी को लेने तुरकौलिया गांव के पास पहुंचा। फोन पर बात करके उसे बुलाया और घर आने की बात कहीं, लेकिन पत्नी ने मना कर दिया। इस पर उसने वहं पर खुद के आत्मदाह करने की धमकी भी दे डाली।
काफी देर बाद भी जब सफीना नहीं आई तो मुगले आजम ने बाइक डिग्गी से केरोसीन निकाल कर अपने ऊपर छिड़क लिया और फिर पत्नी को फोन कर बतायाकि उसने पेट्रोलछिड़कलिया है। वह अब भी नहीं आई तो आग लगा लेगा। इसके कुछ देर बाद मुगले आजम ने निराश होकर शरीर में आग लगा लिया। जब तक आसपास के लोग दौड़ कर आग बुझाते, वह गंभीर रूप से झुलस चुका था। घटना की जानकारी के बाद परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। इसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया।
बताते हैंकि बस्ती अस्पताल में उसकी हालत गंभीर है। इसके बादसे सकी पत्नी भी दुख से बेहाल है। अनूठी मोहब्बत में किया गया मुगले आजम का यह दुस्साहसिक कार्य दोनों इलाकों में चर्चा काविषय बना हुआ है। मगर कुछ लोग इसे सच्ची मोहब्बत की भी संज्ञा दे रहे हैं।
इस संबंध में बेवां सीएचसी के चिकित्सक डॉ. एमके वर्मा ने बताया कि झुलसे हुए व्यक्ति को अस्पताल में लाया गया गया था, गंभीर स्थिति में होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष डुमरियागंज वकील पांडेय ने बताया कि घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।