सोशल मीडिया पर प्यार, सैकड़ों किमी दूर से पहुंची तो मुलाकात से इंकार, मामला पुलिस में गया

October 28, 2023 1:39 PM0 commentsViews: 1456
Share news

दो विभिन्न धर्मो के हैं प्रेमी युगल, लड़की देवरिया की है रहने वाली, लखनऊ

में कर रही वकालत की पढ़ाई, फिलहाल लड़की मुकदमा दर्ज कराने पर अड़ी

 

नजीर मलिक

 

गरिमा अपने भाई के साथ, पीछे चलते हुए मीडियाकर्मी

सिद्धार्थनगर। मुहब्बत रेल की पटरी की तरह है। जो साथ में बिछी रहती हैं, मगर वे पटरियां एक दूसरे से नहीं मिल पाती। लाइन क्लीयर न मिलेने की  दशा में अक्सर मुहब्बत की रेल से हादसे हो जाते हैं। लखनऊ की एलएलबी की छात्रा गरिमा की भी यही कहानी है। वह राज नामक एक लड़के की मुहब्बत में जकड़ कर उससे मिलने यहां तक चली आयी, लेकिन राज ने उससे मुलाकात नहीं की। तीन दिन हैरान परेशान रहने के बाद आखिर उसने अपने साथ धोखा करने के एवज में पुलिस में केस दर्ज कराने की ठान ली। फिलहाल चिल्हिया थाने की पुलिस मामले को सुलझाने में लगी हुई है। बता दें कि दोनों प्रेमी युगलों के नाम परिवर्तित रूप में लिखे गये हैं।

मिली जानकारी के अनुसार गरिमा मूल रूप से देवरिया जिले की रहने वाली है। वह परिवार के साथ लखनऊ में रह कर एलएलबी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। वह बालिग दिखती है। बकौल गरिमा उसकी व राज की मुलाकात महीनों पहले इंस्टाग्राम के जरिये हुई थी। फिर धीरे धीरे मामला प्रेम में बदल गया। बताते हैं कि राज उससे मिलने लखनऊ भी गया। दोनों ने एक दूसरे से शादी के वादे कसमें भी खाए।

बताया जाता है कि शादी की बात पर राज की उदासीनता संदेह पैदा करने लगी थी। फलतः गरिमा उसके पते पर तलाश करते हुए सिद्धार्थनगर जिले के चिल्हिया थाने के ग्राम रामगढ़वा के लिए चल पड़ी। बताया जाता है कि नाम पता पूछते जब गरिमा गुरुवार को राज के घर पहुंची तो वहां बताया गया कि राज घर पर नहीं हैं। लकिन घरवालों की हरकतों से पता चल गया कि लोग झूठ बोल रहे हैं। लिहाजा वह थाने में केस दर्ज कराने पहुंची, पुलिस ने मुकदमा लिखने के बजाय इसे नारी संरक्षण गृह भेज दिया। शुक्रवार की सुबह पुलिस ने उसे संरक्षण में फिर लिया और मामले को सुलझाने में लग गई।

दूसरी तरफ गरिमा का कहना है कि राज ने अपना असली धर्म छुपा कर स्वयं को उसके (गरिमा) धर्म का बता उसे प्रेम के नाम पर धोखा दिया है। इसलिए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना ही चाहिए। हालांकि गरिमा की जिद पर उसके साथ आया एक रिश्तेदार युवक  का कहना है कि सब कुछ भूल कर अब घर लौटना चाहिए। मगर गरिमा का कहना है कि वह अपने धोखेबाज साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर ही जाएगी। इस विषय में चिल्हिया पुलिस का कहना है कि चूकि घटना स्थल लखनऊ है। इसलिए वे ज्यादा से ज्यादा यही कर सकते हैं कि मुकदमा यहां दर्ज कर लखनऊ पुलिस को ट्रांसफर कर दें।

 

 

Leave a Reply