सियासी हालात जल्द हमारे अनुकूल होंगे– मुमताज अहमद
अजीत सिंह
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। पूर्व बसपा नेता मुमताज अहमद ने शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चुनावी परिदृष्य पर कमेंट करते हुए कहा है कि राजनीतिक परिस्थितियां चाहे जो, हो लेकिन इस बार आखिरी बाजी हम ही जीतेंगे।
एक प्रेसनोट के माध्यम से बसपा के पूर्व उम्मीदवार मुमताज अहमद ने कहा कि शोहरतगढ़ हमारा क्षेत्र है। लोग कितना भी विरोध करे, लेकिन हम जीतेंगे जरूर। उन्होंने कहा कि वह शोहरतगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव जरूर लडेंगे।
उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें, आने वाले वक्त में कई महत्वपूर्ण सियासी फैसले सुनने को मिल सकते हैं। उन्होंने अपने समर्थर्कों को जनता के बीच सक्रिय रहने की अपील की है।