लावारिस पेड़ से गिरे कटहल को उठाने के विवाद में महिला की हत्या, बेटी गंभीर रूप से जख्मी
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। पेड़ से गिरे कटहल के फल को लेकर विवाद ने इतना उग्र रूप धारण किया कि उसमें एक 45 वर्षीया महिला की जान चली गई तथा एक बारह वर्षीया बालिका गंभीर रूप से घयाल हो गई। जोगिया कोतवाली क्षेत्र के गोनहा गांव में शनिवार रात हुई इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। कटहल जैसे सामान्य फल के लिए हुई हत्या से गांव वाले सन्न रह गये हैं।
क्या है पूरी कहानी
जानकारी के अनुसार जोगिया कोतवाली क्षेत्र के गोनहा गांव में शनिवार रात लगभग 8:00 बजे पेड़ से गिरे दो कटहल के लिए गांव निवासी बासमती पत्नी राजू का पड़ोस के ही एक व्यक्ति सुदामा से विवाद हो गया। लावारिस पेड़ से गिरे फल पर दोनों ही उस पर अपना अधिकार बता रहे थे। विवाद इतना बढ़ा की गाली गलौज शुरू हो गई, जो कुछ देर बाद मार पीट में बदल गई। बताया जा रहा है कि इसी बीच सुदामा ने बगल में रखे लकड़ी के मोटे डंडे से बासमती के सिर पर जबरदस्त वार कर दिया। जिससे उनका सिर फट गया और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ीं। कुछ देर तड़पने के बाद बांसमती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
गांव में पुलिस तैनात
ग्राम प्रधान ने घटना की जानकारी जोगिया कोतवाली की पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसने घायल बालिका को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर भी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। उन्होंने घटना के बारे में जानकारी ली। आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि वह घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। किसी प्रकार की लॉ एंड आर्डर की समस्या नहीं है। शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। लेकिनबाद में पता चला कि तहरीर की प्रतीक्षा किये बिना ही मौखिक जानकारी के आधार पर ही पुलिस ने फरार आरोपी की सुरागरशी शुरू कर दी है।