रिजवान खान योगी आदित्यनाथ यूथ बिगेड के प्रांतीय उपाध्यक्ष बने

November 30, 2022 2:13 PM0 commentsViews: 530
Share news

अजीत सिंह

युवा मुस्लिम नेता रिजवान खान को योगी आदित्यनाथ युवा ब्रिगेड काप्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है।रिजवान खान का मनोनयन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश द्धिवेदी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष अमानत रसूल ने किया है। बता दें कि रिजवान खान बढ़नी ब्लाक के ग्राम दुघवनिया के एक प्रभावशाली व राष्ट्रभक्त परिवार के स्व. कलीमुल्लाह के बेटे हैं।जिन्होंने नेपाल में रह रहे मफिया डानमर्जादिलशाद बेग से लोहा लेते समय अपनी जान गंवाई थी।

इस बारे में योगी आदित्यनाथ युवा ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अमानत रसूल ने बताया कि रिजवान के पिता सिद्धार्थनगर के मशहूर हस्तियों में शुमार रहे। वह सदा राष्ट्रविरोधी ताकतों से लड़ते रहे। रिजवान के संगठन से जुड़ने से सिद्धार्थनगर के साथ-साथ पूरे प्रदेश में अल्पसंख्यक समुदाय में काफी उर्जा मिलेगी और लोगों के अंदर उत्साहवर्धन होगा।

इस अवसर पर प्रदेश के पदाधिकारी आलोक पाण्डेय डॉक्टर  मुनव्वर हुसैन, मुस्ताक अहमद, अब्दुल सलाम, दिलशाद पठान, जियाउल हक, नदीम खान श्रावस्ती, मोहम्मद इम्तियाज कुंडा प्रतापगढ़ अकरम अंसारी आदि लोग मौजूद रहे और सब ने रिजवान खान को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply