उमेश सिंह ने बाढ़ पीड़ितों में किया रहत वितरण, खाद्यान्न बांटा

August 19, 2017 10:16 AM0 commentsViews: 770
Share news

दानिश फ़राज़

शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर। लखनापार बैदौला बांध के टूटने से शोहरातगढ तहसील के दर्जनों बाढ़ग्रस्त गावों को मदद देने के लिए प्रशासन भले ही कोताही कर रहा हो, लेकिन समाजसेवी उमेश सिंह ने उन गावों में मदद पहुंच कर पीड़ितों की काफी मदद की है। उनक्का काम मिसाल बन रहा है।

ज़िल पंचायत सदस्य उमेश सिंह ने कल बढ़ पीड़ित गाँव जीतपुर और मुहमुनुवा पहुँच कर बाढ़ पीड़ितों की दिक्कतों का जाएजा लिया। गावो में लोग खुले आकाश के नीचे रह रहे हैं। उन्हें अभी तक सरकारी राहत नहीं मिल पाई है। उन्होंने तक़रीबन 50 से अधिक लोगो में तिरपाल और खाद्यान्न का वितरण किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे अवसरों पर लोगो को खुल कर बाढ़ पीड़ितों की मदद करनी चाहिए। ये प्राकृतिक आपदा है, इसका सामना सबको मिल कर करना होगा। उन्होंने कहा कि उनका रहत वितरण का काम आगे भी जारी रहेगा।
इस अवसर पर अम्बिका त्रिपाठी, अबु शाहमा, रवि अग्रवाल, राम मिलन चौधरी, मुलायम यादव, मुमताज़, गौद, विजय बाबुलाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply