छत की कुंडी के सहारे फंदे से लटकता मिला 15 वर्षीया बालिका का शव

March 3, 2021 12:02 PM0 commentsViews: 665
Share news

नजीर मलिक

 

सिद्धार्थनगर।  जिले के थाना व कस्बा चिल्हिया में एक 15 वर्षीय बालिका ने कुंडी से लटक कर जान देने की खबर है  दी। उसकी लाश तीसरे पहर देखी गई। हो हल्ला होने के बाद पुलिस ने लाश को पास्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी। मृतका का नाम नजिमा बताया जाता है। घटना के समय उसके पिता मजनू अपी पत्नी के साथ बाहर गये हुए थे।

बताते हैं कि कस्बा चिल्हिया गांव निवासी मजनू की दो बेटियां हैं। बड़ी नाजिमा 15 और छोटी साजिदा 13 साल की है। मजनू के अनुसार एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए मंगलवार वह और पत्नी हाजरा खातून घर से निकले थे। दोनों बेटियों को घर पर ही छोड़ गए थे। अभी शोहरतगढ़ पहुंचे थे कि छोटी बेटी साजिदा का फोन आया कि नाजिमा ने फांसी लगा ली है।यह सुन कर पति-पत्नी रोते बिलखते हुए घर लौट आए।

साजिदा के मुताबिक माता-पिता के जाने के बाद वह भी सहेलियों के साथ खेलने बाहर निकल गई। थोड़ी देर बाद लौटी और बड़ी बहन को आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। घर के अंदर कमरे का दरवाजा खोला तो नाजिमा को  कुडी के सहारे फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया। गांव में खबर फैलते ही लोग मजनू के घर पर जुट गए। ग्रामीणों का कहना था कि नाजिमा की मानसिक हालत ठीक नहीं थी, व‌ह बिना बताए इधर उधर निकल जाती थी।

दूसरी तरफ एक चर्चा यह भी है कि नाजिमा की दिमागी हालत इतनी भी खराब नहीं थी कि वह जीवन और मृत्यु का अंतर ही न समझे। इसलिए तौत की वजह और भी हो सकती है। इसकी जांच जरूरी है। इस बारे में चिल्हिया थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृत्यु के कारण स्पष्ट होंगे, रिपोर्ट के आधार पर जांच की दिशा तय की जाएगी।

Leave a Reply