दुकान अंदर रहस्यमय धमाके में युवक की मौत व एक व्यक्ति जख्मी, पुलिस मामले की जांच में जुटी

April 3, 2021 12:15 PM0 commentsViews: 1243
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जोगिया कोतवाली क्षेत्र के नादेपार चौराहे पर स्थित एक दुकान में बृहस्पतिवर देर रात हुए रहस्यमय धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। 25 वर्षीय मृतक का नाम राजमन है। धमाके के पीछे के कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी है। ऊपरी तौर से लोग मौके पर पेट्रोल होने की बात कह रहे हैं। इस घटना के बाद कस्बे में भय और दुख का माहौल है। फिलहाल पुलिस मौके पर जांच में जुटी है।

बताया जाता है कि इस घटना में मृतक रामतेज की चीड़िे उड़ गये है। साथ ही दुकान के बाहर खड़े उसका मित्र वीरेन्द्र धमकों से उड़े ईंट से जख्मी हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बाद के परिजनों को सुपुर्द कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी, सीओ सहित भारी संख्या में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। बिस्फोट ज्वलनशील पदार्थ से होने की बात सामने आई है। क्योंकि दुकान में डीजल और पेट्रोल रखा हुआ था।

बताते हैं कि क्षेत्र के नादेपार गांव निवासी राजमन) पुत्र मिठाई लाल गांव के ही नादेपार चौराहे पर दुकान करता था। लोगों के मुताबिक वह मोबाइल रिपेयरिंग के साथ ही गल्ला खरीदने और बेचने का कार्य करता था। चौराहे पर ही कबाड़ की दुकान करने वाले अपने पुरानी नौगढ़ निवासी साथी वीरेंद्र गुप्ता के साथ बृहस्पतिवार को कहीं निकला था। इसके बाद देर रात दुकान पर चला आया था। रात करीब पौने 11 बजे वीरेंद्र को फोने करके दोबारा दुकान पर बुलाया था। वीरेन्द्र ने दुकान के सामने पहुंच कर आवाज लगाया ही था तभी अंदर तेज धमाका हुआ। धमाके में छिटके ईंट से वह जख्मी होकर गिर गया। देखते देखते दुकान आग के गोले तब्दील हो गई।

इस घटना से आसपास में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे जोगिया एसओ पंकज कुमार पांडेय ने आसपास के लोगों की मदद से आग को बुझाया। इसके बाद घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। साथ ही क्षतिग्रस्त हो चुके शव को एक करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी रामअभिलाष त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पूरी टीम गई थी। धमाका होने के पीछे की वजह दुकान में डीजल रखने की बात सामने आई है। साथ इंवर्टर की बैट्री में विस्फोट होने की बात सामने आ रही है। मामले की जांच की जा रही है।

लेकिन एक सवाल भी खड़ा होता है कि क्या इनवर्टर बैट्री के धमाके में इतनी ताकत होती है कि दीवारें टूट जाएं और बहर खड़ा व्यक्ति भी मरणासन्न हो जाए। दूसरी बात घर में रखे थोड़े बहुत पेट्रोल में आग लगने के बाद क्या बम जैसे तेज धमाके की आवाज संभव है। वैसे भी नेपाल सीमा के करीब होने के कारण कई बार ऐसी घटनाओं से चौंकना स्वाभाविक बात होती है। यह दोनों सवाल ऐसे है जो अभी अनुत्तरित हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है। उम्मीद है कि असलियत जल्द ही सामने आ जाएगी।

 

 

Leave a Reply