इटवा निवासी नदीम बारी ने पास की जेआरएफ की परीक्षा , बनेंगे प्रोफेसर

February 20, 2022 9:07 PM0 commentsViews: 900
Share news

आरिफ मकसूद

इटवा, सिद्धार्थनगर। इटवा निवासी अब्दुल बारी के पुत्र नदीम बारी ने एनटीए यूजीसी नेट की ओर से आयोजित जूनियर रिसर्च फेलोशीप एंड असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा उतीर्ण कर इटवा क्षेत्र का मान बढ़ाया है। नदीम ने प्रारंभिक शिक्षा इटवा कस्बे में स्तिथ अल्फारूक इण्टर कॉलेज में प्राप्त की थी। इसके बाद उसने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन एंव यहीं से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। नदीम के इस कामयाबी से परिवार सहित तमाम कस्बेवासी सफलता से गदगद हैं। वहीं नदीम का कहना है कि वो प्रोफेसर बन कर समाज में ज्ञान का दीप जलाएंगे।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एनटीए के सहयोग से हर वर्ष नेट जेआरएफ की परीक्षा करवाता है। इसमें देशभर के लाखो विद्यार्थी हिस्सा लेते हैं। नदीम बारी ने सहायक प्रोफेसर बनने की योग्यता के साथ जेआरएफ की सूची में भी स्थान पाया है।

अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से पीएचडी की उपाधि के लिए प्रतिमाह कुछ धनराशि छात्रवृत्ति के रूप में दी जाएगी। नदीम ने अपनी सफलता का श्रेय पिता अब्दुल बारी और भाई वसीम बारी सहित गुरुजनों को दिया है।

Leave a Reply