नदी में बस गिरने से तीन मृतक परिवारों से मिला सपा का प्रतिनिधि मंडल, उग्रसेन सिंह ने की आर्थिक मदद
अजीत सिंह
सिद्धर्थनगर। जिले के ढेबरुआ थाना खेत्र के बढनी कस्बे के पास चरगहवा नदी पर बस दुर्घटना में हुई जानमाल की जानकारी लेने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने समाजवादी पार्टी के छ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कुशल क्षेम जानने पहुंचा। इस घटना में श्रद्धालुओं से भरी एक बस के नदी में गिर जाने से तीन लोग की मौत हो गई थी तथा 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मोहनकोला तथा खुरवरिया गांव में पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार की बातों को सुनकर अपनी रिपोर्ट तैयार करके राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेंगे।
जिसके लिए समाजवादी पार्टी ने एक प्रतिनिधिमंडल गठन किया था जिसमें सपा जिला अध्यक्ष लालजी यादव, विधायक श्रीमती सैयद खातून, सपा राष्ट्रीय सदस्य संजय विद्यार्थी, पूर्व प्रत्याशी उग्रसेन सिंह, एससी एसटी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप पत्थरकट्टा, विधानसभा अध्यक्ष हरिनारायण यादव मौजूद रहे।
प्रतिनिधिमंडल के साथ यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव खुर्शीद अहमद खान, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव दिनेश यादव, अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बहराइच प्रसाद प्रेमी, छात्र सभा के जिला अध्यक्ष विष्णु उमर, अजय यादव, गुड्डू सिंह, सिकंदर यादव प्रधान, डब्लू सिंह, रवि चौधरी, राधेश्याम यादव, अनुज चौधरी, सुदीप सिंह, डॉ अमित, कृष्णनाथ यादव, मोहम्मद राजा साहित अन्य सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावा तमाम ग्राम वासी मौजूद रहे
इस दौरान शोहरतगढ़ विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी उग्रसेन सिंह ने मृतक परिवार व घायलों को आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया।