सात दिन पहले डूबे युवक की लाश नदी में तैरती मिली

July 17, 2020 1:36 PM0 commentsViews: 463
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। थाना क्षेत्र के नवेल गाँव के पास बूढ़ी राप्ती नदी मे एक युवक की लाश मिली है। लाश की पहिचान क्षे़त्र के ग्राम औरहवा निवासी पवन के रूप में हुई है। पवन एक सप्ताह  से घर से लापता था। अनुमान है कि वह नदी की तरफ गया और किसी हादसे के कारण से डूब गया।

इस बारे में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि थाना क्षेत्र के औरहवा गांव निवासी पवन पुत्र पाँचू उम्र करीब 20 वर्ष बूढ़ी राप्ती नदी के किनारे शौच करने के लिये 10 जुलाई को ही शाम को गया था, जहां उसका पैर फिसल गया और वो नदी मे गिर गया। गांव वालों और उसके घर वालो ने इसकी सूचना पुलिस को दी तभी से नदी मे गिरे युवक की तलाश की जा रही थी।

17 जुलाई यानी आज सुबह थाना क्षेत्र के नवेल गांव के पास नदी में लाश मिलने की सूचना मिली। इसकी पहचान औरहवा गाँव निवासी युवक के रूप में हुई। लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Leave a Reply