शोहरतगढ़ की शोहरत में बदनुमा दाग लगा रही बदनुमा जाम की समस्या
निजाम अंसारी
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। कस्बा शौहरतगढ़ जाम की समस्या से हमेशा से ही दो चार होता रहा है और आगे होगा भी क्योंकि पुलिस सहायता केंद्र कस्बे के बीचों बीच और मुख्य मार्ग पर होते हुवे आन डयूटी पुलिस के रहते हुवे जाम लग जाता है। यही नहीं जाम जब तक एक घंटे का समय न ले ले या किसी नेता का फोन न बजे तब तक आप मान कर चलिये जाम नहीं खत्म होगा और न ही पुलिस पिकेट पर बैठे सिपाही ही बाहर निकलते है। जाम की विकराल समस्या अब शोहरतगढ़ के वैभव पर एक बदनुमा दाग बनती जा रही है।
कस्बे की प्रमुख समस्याओं में से जाम भी एक समस्या है। कस्बे की हर सड़क जाम में उलझी नजर आती है। लगता है कि जैसे पूरा कस्बा ही जाम में फंस कर रह गया हो। मरीजों को अस्पताल पहुंचने में दिक्कत, बाजार में खरीददारी करना मुश्किल, कहीं जल्दी पहुंचना हो तो जाम का झाम। जाम में फंसे लोगों की जेब साफ होने का डर, महिलाओं, लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का डर और साथ ही जाम में फंसे कस्बे की जैसे रफ्तार ही थम गई है।
जाम लगने का बड़ा कारण है पटरियों पर अतिक्रमण
उल्लेखनीय है कि इस बढ़ती आबादी में बढ़ते वाहनों की आंधी जैसी आई हुई लगती है और इन्ही आधुनिकता का बढ़ता दौर जाम को बढ़ावा देता जा रहा है जिसमें चिल्हियांं, बढ़नी रोड व खुनुवां रोड़ भी शामिल है, जहां पर जिस मार्ग पर आप जायेगें, वहां आपको जाम की समस्या से जूझना पड़ सकता है। जिसमें सबसे ज्यादा हमें अस्थाई रूप से मेन सड़कों का अतिक्रमण हटाना चाहिए, जिसमें कस्बे में अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार अभियान चलना चाहिए। अतिक्रमण हटाने के बाद यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दोबारा अतिक्रमण न होने पाए।
कस्बे में सबसे ज्यादा जाम की समस्या उस समय होती है, जब बेतरतीब इधर उधर वाहनों को लोग खड़े कर देते हैं और बड़ी गाड़ियां लगातार गुजरनी शुरू होती है। उस समय पर प्रशासन पूरी तरह से परेशान हो जाती है। साथ ही आम तौर पर देखा जाता है कि अतिक्रमण हटाने के दो तीन दिनों बाद ही फिर से अतिक्रमण हो जाता है। अतिक्रमण का स्थाई निदान होना चाहिए। लेकिन अनावश्यक रूप से किसी को परेशानी न हो, इसके लिए भी विचार किया जाना बहुत ही आवश्यक है।
शोहरतगढ़ कस्बे में पार्किंग बने तो जाम से निजात मिले।
कस्बे के स्थानीय निवासी भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष निलेश चौधरी व पूर्वांचल विद्यार्थी दल जिला महामंत्री वकार खान का कहना है कि पार्किंग के बिना जाम से निजात मिलना मुश्किल है।प्रमुख सड़कों के किनारे जगह तलाश कर पार्किंग का निर्माण करवाया जाना चाहिए, जिससे की बाहर से आए वाहन स्वामी अपने वाहनों को सुरक्षित वहां खड़ा कर सकेंं।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चंदन पांडे, पूर्वांचल विद्यार्थी दल प्रदेश अध्यक्ष बनवारी गुप्ता ने कहा है कि अतिक्रमण की वजह से नगर में जाम की समस्याएं उत्पन्न हो रही है, स्कूलों की छुट्टियों के वक्त अक्सर नगर में जाम लग जाता है जिससे कस्बे में घंटो घंटो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, प्रशासन से अपील करते हैं कि बड़े वाहनों को कस्बे के अंदर से दिन में आवाजाही पर रोक लगा देनी चाहिए ताकि जाम से निजात मिल सके |
वहीं प्रधान प्रतिनिधि अभय सिंह ने कहा है कि जाम की समस्या से कई वर्षों से शोहरतगढ़ कस्बा जूझ रहा है, लेकिन प्रशासन पर ध्यान कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है, हम प्रशासन से अपील करते हैं कि जल्द से जल्द कस्बे के बाहर बाईपास की बनाने की व्यवस्था हो ताकि जाम से निजात मिल सकें |
वहीं कस्बा में दुकानदार दुर्गा प्रसाद, बिन्नू लाल, विजय कुमार गुप्ता, जाफर अली, आलम अंसारी, छात्र नेता राघवेंद्र पुरी, ऋषि वर्मा, राहुल पटेल,अहमद सलमान इदरीसी, ऋषि वर्मा का कहना है कस्बे में बस स्टैंण्ड और आटो स्टैण्ड न होने से भी आये दिन जाम की समस्या हो रही है। कस्बे में रोडवेज बसों का कोई बस स्टाप नहीं होने से अक्सर जाम लग जाता है।