ईओ की मनमानी, चतुर्थ श्रेणी को थमा दिया बाबू का चार्ज

October 13, 2017 9:55 AM0 commentsViews: 672
Share news

अजीत सिंह

नगर पालिका परिषद भवन बांसी

सिद्धार्थनगर। जिले का बांसी नगर पालिका परिषद में इओ की मनमानी चरम पर है। उनकी मनमानी का आलम यह है कि बाबू होने के बाद भी उसकी जिम्मेदारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को थमा दिया। इओ के इस रवैये की सर्वत्र चर्चा हो रही है।

बताया जाता है कि बांसी नगर पालिका परिषद में हुई अनियमितता की जांच के दौरान वहां पर तैनात लिपिक जहांगीर को जिलाधिकारी के आदेश पर निलम्बित कर दिया गया। जहांगीर के अलावा इस कार्यालय में एक बाबू और भी तैनात है।

जहांगीर के निलम्बन के बाद ईओ अरविंद कुमार ने उनका चार्ज एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को सौंप दिया। जबकि इस पद को संभालने के लिए उस कार्यालय में रवि गुप्ता नामक एक बाबू और भी कार्यरत है, लेेकिन ईओ की दंबगई के आगे नपा कार्यालय में नियम- कानून भी बौना साबित हो गया।

इस सिलसिले में जब ईओ अरविंद कुमार से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि चार्ज किसे देना है किसे नहीं यह विभागाध्यक्ष की मर्जी होती है। वह जिसे चाहे उसे चार्ज दे सकता है।

 

 

Leave a Reply