नगर पालिका के हेडगेवार नगर वार्ड वासियों ने चुनाव वहिष्कार का एलान किया, उपेक्षा का लगाया आरोप

November 20, 2022 7:57 PM0 commentsViews: 288
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के नवसृजित वार्ड हेडगेवार नगर (शिवपुरी कालोनी) वासियों भी आगामी चुनाव वहिष्कार का एलान किया है। वार्ड वासियों ने आरोप लगाते हुए वर्तमान नगर पालिका प्रशासन द्वारा जल निकासी एवं नियमित साफ सफाई, आव्यवस्थित बिजली सही नहीं करने के साथ ही कई समस्याओं को लेकर उपेक्षा करने की बात कही है। वार्ड के दर्जनों जागरूक लोगों ने रविवार की सुबह चुनाव वहिष्कार का बैनर लेकर नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया और बैनर लगा दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाजपा कार्यालय के पीछे शिवपुरी कालोनी जो अब नगर पालिका सिद्धार्थनगर का डा. हेडगेवार नगर बनाया गया है। वार्ड वासियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद के उपेक्षा के कारण जल निकासी एवं साफ-सफाई, पथ प्रकाश को लेकर हम सभी लोग नगर पालिका के आगामी चुनाव का  बहिष्कार करेंगे। उनका कहना है कि पिछले दो साल से वार्ड में नपा प्रशासन ने कोई काम नहीं कराया है जबकि सरकार द्वारा वार्ड के रख रखाव साफ सफाई के लिए लाखों रुपये आता है।

धरना प्रदर्शन के दौरान वार्ड के राम जी ओझा, प्रदीप पांडे, रमाशंकर पांडे, इंद्र प्रकाश, विजय प्रकाश, विजय साहनी, डॉ. अशोक मिश्रा, दीपक डूबे, सौरभ पांडे, अमित पांडे, उमेश सिंह, राजेश उपाध्याय, आलोक चौधरी, उमेश चंद्र, अभिषेक, अजय, गणेश दत्त शुक्ला आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply