नगर पालिका में हो रहा है भ्रष्टाचार, दस परसेंट पर बिक रहा है कार्य

September 22, 2017 7:02 PM0 commentsViews: 529
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। नगर पालिका परिषद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से वहां तैनात अधिशासी अधिकारी द्वारा दस परसेंट कमीशन लेकर मनचाहे कार्य कराया जा रहा है। जबकि नगर के कई वार्डो की दसा दयनीय है, वहां के रास्ते व नालियां ध्वस्त हो चुकी है।

जिलाधिकारी को यिे गये शिकायती पत्र में पूर्व सभासद कन्हैया लाल वर्मा ने उक्त आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि ईओ आफिस में रोज न आने के बजाय गोरखपुर रहते हे। यहां कोई प्रशासक नही होने के कारण कार्यों मे पारदर्सिता की कमी है।

उन्होंने जिलधिकारी से मांग की है कि ईओ का वित्तीय अधिकार सीजकर प्रशासक की न्युक्ति की जाय तथा कराये गये निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया जाय जिससे नगर पालिका में पारदर्शिता आ सके।

Leave a Reply