नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए प्राइमरी अध्यापक ने दिया नौकरी से इस्तीफा

April 4, 2023 12:14 PM0 commentsViews: 1050
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर।निकाय चुनाव में ताल ठोकने के लिए एक शिक्षक ने प्राथमिक अध्यापक के नौकरी से इस्तीफा दे दिया है।शिक्षक का नाम शचीद्रनाथ त्रिपाठी ऊर्फ गुड्डू त्रिपाठी है तथा वह नगरपालिका सिद्धार्थनगर सिविल लाइन्स वार्ड के निवासी है और निकाय चुनाव में मुख्यालय की नगरपालिका से अध्यक्ष पद के लिए संभावित दावेदार बताये जा रहे हैं। उन्होंने सोमवार को बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय को स्वेच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन सौंपा। बीएसए ने बताया कि तीन दिन में आवेदन स्वीकृत किया जाएग।

शचींद्रनाथ त्रिपाठी उर्फ गुड्डू त्रिपाठी नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर में अध्यक्ष पद के चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है। वह खुनियांव विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय बरगदवा में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात। उन्होंने बताया कि उनका रुझान समाजसेवा के लिए है, लेकिन उनके इस कार्य हेतु नौकरी बाधा बन रही थी, इसलिए वह स्वैच्छिक सेवानिवृत्त चाहते हैं। उन्होंने बताया कि वे उत्तर प्रदेशीय माध्यमिक शिक्षक संघ में जिला उपाध्यक्ष रहे और 20 साल से नौकरी की है। इस दौरान राधेरमण त्रिपाठी, अभय श्रीवास्तव, इंद्रसेन सिंह, सुधाकर मिश्रा, हरिशंकर सिंह, शिवाकांत दुबे आदि मौजूद रहे।

बता दें कि शहर में छह माह पहले से ही गुड्डू त्रिपाठी की पत्नी  के बैनर पोस्टर पोस्टर लगे थे।तब यह सीट महिला के लिए रिजर्व थी। तब वे अपनी पत्नी के लिए भाजपा से टिकट की जुगत में थे। परन्तु कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद  शासन कोफिर से रिजर्वेशन नति को लागू करना प़ड़ा जिससे यह सीट समान्य हो गई तथा सभी महिला दावेदारों के पुरुष परिजन रातों रात अध्यक्ष पद के दावेदार हो गये। समझा जाता है कि शचीन्द्र त्रिपाठी ने इसी नीति के तहत इस्तीफा दिया है।

याद हरे कि इस समय सिद्धार्थनगर नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए एक दर्जन लोग टिकट के दावेदार हैं। जिनमें जिला स्तर पर एस पी अग्रवाल व गविंद माधव  को व्यापक समर्थन है। इसके अलावा अन्य सारे दावेदार प्रदेश स्तर पर अपने लिंक  होने का दावा करते हें। समझा जाता है कि शचीन्द्रनाथ त्रिपाठी भी इस प्रकार के दावेदारों में से एक हैं।

Leave a Reply