नगर पंचयत अध्यक्ष मंजू पत्नी हेमंत जायसवाल व सभासदों ने ली शपथ
अजीत सिंह
उसका बाजार, सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत उसका बाजार में स्थित ब्लॉक कार्यालय परिसर में शनिवार को नव निर्बाचित नगर पंचायत अध्यक्ष मंजू जायसवाल पत्नी हेमंत जायसवाल समेत सभी सभासदों को एसडीएम डा. ललित मिश्रा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शनिवार को दिन में 12 बजे नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों को एसडीएम ने शपथ दिलाने के बाद उनकी जिम्मेदारियों का बोध कराया। एसडीएम ने कहा कि विकास को आगे बढ़ाने में सभी लोग एक साथ मिलकर काम करें।
इस अवसर पर सांसद जगदम्बिका पाल ने नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष से जन आकांक्षाओं व शासन की मंशा के अनुरूप नगर का विकास करने को कहा है। उन्होंने पेयजल व्यवस्था को जन जन तक पहुचाने के लिए प्रमुखता के आधार पर क्रियान्वयन करने को कहा है।
शपथ ग्रहण समारोह को विधायक श्याम धनी राही, विधायक विनय वर्मा, पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, नगर पालिका सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष गोविंद माधव ने भी सम्बोधित करके नगर के चौमुखी विकास करने पर जोर दिया है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष मंजू जायसवाल ने शपथ लेने के बाद कहा कि उसका बाजार को माडल नगर पंचायत बनाया जाएगा। सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास रहेगा जिससे नगर का चहुमुखी विकास किया जा सके। अंत मे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने समारोह में आये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ईओ अभिनव श्रीवास्तव, बीडीओ कृतिका अवस्थी, पूर्व चेयरमैन हेमन्त कुमार जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान, दिलीप चतुर्वेदी, प्रभात शुक्ल, अनूप छापड़िया, बलिकरन प्रसाद जायसवाल, राजनरायन पाण्डेय, सच्चिदानंद चौबे, धनेश वर्मा, मुरलीधर अग्रहरी, संजय अग्रहरि, सुरेंद्र पाण्डेय, सोमनाथ मिश्र, राम सुरेश चौहान, अर्चिष्मान मिश्र, लाल बहादुर दास, मनीष अग्रहरी, विशाल अग्रहरि, राहुल दूबे, सत्य प्रकाश वर्मा, रजत जयसवाल, दर्पण जायसवाल, राम दरस त्रिपाठी, चंद्र गुप्त, सत्य नारायण जायसवाल, अवधेश मिश्रा आदि रहे।
इन सभासदों ने ली शपथ
ब्लॉक परिसर में आयोजित नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह में एस डीएम ललित मिश्र ने प्रमिला, कल्लू पासवान, कासिम, कांति देवी, गुड़िया देवी, सूर्यमती, विभूती अग्रहरि, राजेश श्रीवास्तव, अंगद सहानी, मयंक पाण्डेय, उपेंद्र नाथ दूबे, पूनम देवी, अयोध्या शाहू, प्रेमा देवी, सूरज कुमार मोदनवाल सहित कुल पंद्रह सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।