भय व अपराध मुक्त, स्वच्छ प्रशासन देने का वायदा- रामनरेश उपाध्याय

May 5, 2023 2:47 PM0 commentsViews: 170
Share news

सरताज आलम


बढ़नी, सिद्धार्थनगर। लगातार तीन बार के नगर पंचायत अध्यक्ष रहे राम नरेश उपाध्याय ने हमारे संवाददाता को दिये गये साक्षात्कार में जहां इस बात का दावा किया कि इस बार बाबा को जनता चुनेगी क्योंकि जनता बाबा के समर्थन में है, वही इस बार भी पूर्व की भांति निर्वाचित होने की स्तिथि में भय व अपराध मुक्त स्वच्छ नगर पंचायत प्रशासन देंगे।

पिछली बार अपनी पराजय का कारण उन्होंने अपने भाई की आकस्मिक मृत्यु जो कि चुनाव के दौरान हुई थी, माना और पूरे आत्म विश्वास के साथ पूर्व के विगत 15 वर्षो अपने अध्यक्ष काल के दौरान कराये विकास कार्यों के बेस पर उन्होंने उसे अपनी राजनीतिक पूजी मानते हुये जनता के बीच अपने प्रति विश्वास मानते हुए पुनः अध्यक्ष के रूप में जनता के द्वारा चुने जाने का भरोसा दिलाया।

ज्ञातव्य हो कि राम नरेश उपाध्याय जनपद के आदर्श नगर पंचायत बढ़़नी के लगातार तीन बार अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद इन्होंने नगर पंचायत बढ़़नी में भय व अपराध मुक्त स्वच्छ नगर पंचायत प्रशासन की व्यवस्था को स्थापित किया था।

Leave a Reply