पूर्वांचल में इतिहास रचेगा पालिका भवन, उदघाटन जल्द
अजीत सिंह
लगभग एक करोड़ की लागत से नगर पालिका सिद्धार्थनगर का भवन तैयार हो गया है। यह बस्ती मंडल का पहला सरकारी कार्यालय है, जो लिफट युक्त है। इसका उदृघाटन जल्द होगा।
मो. जमील सिद्दीकी ने अध्यक्ष बनने के बाद नपा बोर्ड की पहली बैठक में ही सभासदों द्वारा पुरानी बिल्डिंग को तोड़ कर नई बिल्डिंग का निर्माण कराने का प्रस्ताव पास कराया।
प्रस्ताव पास होने के बाद जीमल ने नगर विकास मंत्री आजम खान से मिलकर धन की व्यवस्था की। डेढ़ साल के भीतर ही नया भवन जिले के गौरव के रूप में बन कर तैयार हो गया।
नव निर्मित भवन में दो मंजिला काम्पलेक्स, उसके ऊपर वातानुकूलित नगर पालिका परिषद कार्यालय, और उसके ऊपर करीब सौ लोगों के बैठने का मीटिंग हाल व सभासद कक्ष का भी निर्माण कराया गया है। छत पर सौर उर्जा प्लान्ट लगाया गया है।
इस प्लान्ट से पूरी आफिस बिना बिजली के भी दो दिन तक चल सकती है। भवन में टाप पर शानदार प्लांटेशन भी कराया गया है।
मो. जीमल सिद्दीकी ने बताया कि शहर के कई नेताओं सहित कुछ प्रमुख लोगों ने निर्माण में टांग मारने की कोशिश की, लेकिन नगर के मि़त्रों, बुद्धिजीयिवियों और व्यापारियों ने सहयोग किया। उन्हानें सभी लोगों को इस सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया।