स्वच्छ भारत मिशन के तहत कूड़ा निस्तारण वास्ते नगर पालिका ने खरीदे वाहन

January 4, 2021 6:33 PM0 commentsViews: 199
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर क्षेत्र के कूड़ा निस्तारण हेतु स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत दो वाहन क्रय किया गया है। खरीदे गए वाहनों का सदर विधायक श्यामधनी रही और नपा चेयरमैन श्यामबिहारी जायसवाल ने पश्चिम गोला स्थित पुराने शिव मंदिर पर विधिवत औपचारिक पूजा पाठ किया गया।

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्यामबिहारी जायसवाल ने बताया कि नगर का विस्तार हो जाने कारण नगरवासियों को कूड़ा करकट से भरी दिक्कत हो रहा था। नगर में साफ सफाई की गंभीरता देखते हुए दो वाहनों की खरीद की गई है। अब विस्तारित क्षेत्र में भी कूड़ा एकत्रित नहीं होने पायेगा।

कार्यक्रम में सभासद जनों में फतेह बहादुर सिंह, धनंजय सहाय, शिवकुमार, अजहर हुसैन, सुरेश, सरवन श्रीवास्तव, डॉ. शक्ति जयसवाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इन कूड़ा गाड़ियों से अब नगरपालिका के बाहर विस्तारित क्षेत्र में भी कूड़ा संग्रहण में नगरपालिका को सुविधा मिलेगी।

Leave a Reply