नहीं रहे बालीबाल खिलाड़ी व नेशनल रेफरी गांधी चाचा उर्फ फैयाज भाई

July 7, 2020 11:34 AM0 commentsViews: 566
Share news

सगीर ए खकसार

बढ़नी, सिद्धार्थनगर। बढ़नी और सीमाई इलाके में गांधी चाचा के नाम से प्रसिद्ध मशहूर वालीबालर व नेशनल रिफरी फ्याजुद्दीन भाई नहीं रहे। हृदयगति रूकने के कारण कल उनकी मृत्यु हो गई। 60 वर्षीय फैयाज भाई बेहद अच्छे  और खुश मिजाज़ इंसान थे । वह लंबे समय से जागृति स्पोर्टिंग क्लब से जुड़े थे। वे वॉलीबॉल के अच्छे खिलाड़ी और नेशनल रेफरी थे। उनकी प्रसिद्धि नेपाल में भी थी। उन्हें कल रात ही बढ़नी से सटे उनके पैतृक गांव दुधवनियां में सिपुर्दे खाक किया गया।

 गांधी चचा की मौत की खबर के बाद कल जिले के खिलाडियों में मातम छा गया। अनेक खिलाड़ी उनके गांव पहुंचे और उनकी मिट्टी में शरीक हुए। उनकी मौत पर जिले के खेल जगत के पुरोधा  इब्राहिम बाबा, सग़ीर ए ख़ाकसार, महबूब आलम, निज़ाम अहमद, अ. कय्यूम, अलीमुद्दीन, मुस्तन शेरुल्लाह, खलकुल्लाह खान, गयासुद्दीन खान, कमर आल, ओमकार गुप्ता, शाकिर अली, विनय शर्मा, जुग्गी राम राही, करम हुसैन इदरीसी, इरशाद अहमद, आदि ने शोक व्यक्त किया है।

Leave a Reply