इस बार जन्माष्टमी, गणेश उत्सव व मोहर्रम सार्वजनिक रूप से नहीं मनाए जा सकेंगे

August 11, 2020 12:44 PM0 commentsViews: 470
Share news

ओजैर खान

बढ़नी, सिद्धार्थनगर। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए आगामी गणेश उत्सव, मोहर्रम ,जन्माष्टमी आदि त्योहारों को सार्वजनिक रूप से नहीं मनाए जा सकेंगे और गणेश प्रतिमाएं भी सार्वजनिक रूप से स्थापित नहीं की जा सकेंगी तथा जन्माष्टमी एवं मोहर्रम पर जुलूस व ताजिए नहीं निकाले जा सकेंगे।

 यह जानकारी आज बड़ी चौकी पर पीस कमेटी की मीटिंग में  एसडीएम शोहरतगढ़ एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील सिंह एसएचओ ढेबरूआ टीडी सिंह चौकी इंचार्ज बढ़नी महेश सिंह द्वारा लोगों को विस्तृत रूप में दी गई और लोगों से अपील की गई। बैठक में  का गया कि सभी धर्म के लोग त्योहारों को अपने घरों में ही मनाएं।  किसी भी सार्वजनिक स्थान जैसे मंदिर, मस्जिद आदि जगहों पर भीड़ इकट्ठा ना हो, यही शासन प्रशासन की मंशा है और हम सभी को उसी के अनुरूप अपने त्योहारों को मनाना है।

Leave a Reply