वरिष्ठ पत्रकार जिम्पी भाटिया की पत्नी नहीं रहीं, मीडियाकर्मी दुख में डूबे
नजीर मलिेक
सिद्धार्थनगर। जिले के वरिष्ठ पत्रकार, प्रखर समाजसेवी और डुमरियागंज निवासी हरपाल भाटिया उर्फ जिंपी भाटिया की पत्नी आज अचानक दुनियां को अलविदा बोल गईं। वह तीस वर्ष की थीं और स्वस्थ थीं। उनके निधन से सभी हैरत में हैं। जिंपी भाटिया इस वक्त लखनऊ में हैं। इसकी की खबर सुन कर वह घर रवाना हो गये हैं। इस घटना से जिले के सभी मीडियाकर्मी और आमजन बहुत दुखी हैं। श्री भाटिया आईबीएन–7 के रिपोर्टर हैं।
बताया जाता है कि श्रीमती जिंपी भाटिया रोज की तरह आज भी डुमरियागंज स्थित आवास पर सामान्य तरीके से दिन चर्या में व्यस्त थीं। दोपहर लगभग तीन बजे वह अपने बच्चों को स्कूल का होमवर्क करा रही थीं। अचानक उनकी तबीयत खराब हुई, जब तक लोग कुछ समझ पाते, उनकी सांसें थम गईं। घटना के समय उनके पति हरपाल भाटिया लखनऊ में थे।
लखनऊ से घर रवाना हुए भाटिया
वह खबर पाने के साथ ही जिंपी भाटिया डुमरियागंज के लिए रवाना हो गये हैं।इस दुखदायी घटना का समाचार पाकर उनके आवास पर हजारों की भीड़ इकट्ठा हो गई है। समाचार लिखने तक जिंपी घर नहीं पहुंच पाये हैं। सपा नेता चिंनकू यादव ने उनकी मौत पर शोक व्यक्त किया है। तमाम राजनीतिज्ञ उनके घर पर जुटे हुए हैं। घर पर कोहराम मचा हुआ है। उनके अबोध बच्चों को देख कर सबका कलेजा मुंह को आ रहा है।
प़त्रकार गमजदा
इस घटना के बाद जिले का मीडिया जगत बेहद सदमे में है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष एमपी गोस्वामी सहित राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ सत्य प्रकाश गुप्ता, अमर उजाला के ब्यूरो चीफ मनीष कुमा जायसवाल सहित पूर्व प्रेस क्लब अघ्यक्ष रवीन्द्र त्रिपाठी, सलमान आमिर, सिहेश ठाकुर, अजय श्रीवास्तव, परवेज अहमद व परवेज खान, अंकित श्रीवास्त, संतोष श्रीवास्तव व नजीर मलिक के अलावा समाज सेवी जफर मलिक उर्फ पप्पू मलिक, अवधेश श्रीवास्तव उर्फ पप्पू श्रीवास्तव ने उपॽनके दुख में बराबर काशरीक होते हुए हार्दिक संवेदना व्यक्त किया है।