महिला थाने पर चार परिवार को बिखरने से बचा कर पुलिस ने लूटी दुआएं
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। महिला थाना पर नई किरण का आयोजन कर जनपद पुलिस द्वारा चार परिवारों को बिखरने से बचाया गया । चारों पति पत्नी काफी दिनों से अलग अलग रह रहे थे जो अब एक साथ रहने को राजी हो गए।
पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह के निर्देश पर रविवार को महिला थाना सिद्धार्थनगर पर नई किरण का आयोजन किया गया था । इस आयोजन में कुल 20 पत्रावलियां विचारार्थ प्रस्तुत हई । जिसमें से 10 पत्रावलियों में दोनों पक्ष उपस्थित हुये । जिन में चार परिवारों की जिंदगी बचा ली गई।
जानकारी के अनुसार परीक्षण के दौरान 04 पत्रावली का सफल निस्तारण संभव हो सका । परामर्शन में मुख्य परामर्शदाता समशुल हक का सराहनीय योगदान रहा । निस्तारण में महिला थाना प्रभारी निरीक्षक पूनम यादव, उप निरीक्षक पूनम मौर्या, महिला मुख्य आरक्षी सरोजमाला, महिला आरक्षी सबिता सिंह, महिला आरक्षी कंचन सिंह व महिला आरक्षी ब्यूटी गिरी का भी महत्वपूर्ण भुमिका रहा।
एक साथ रहने को राजी परिवारों में कुसुम पत्नी रामविलास साकिन मलिक महुआ थाना इटवा, रसिदा खातून पत्नी रफातुल्लाह साकिन कुसहरा थाना डुमरियागंज, माहजबीन पत्नी आदिल अहमद चौधरी सा. मैनहा थाना डुमरियागंज और खैरुन पत्नी तबारक सा. विनयका थाना व जनपद सिद्धार्थनगर हैं । इन चारों परिवारों की दुआएं पुलिस के साथ हैं।