पांच साल बाद एक साथ रहने को राजी हुये पति – पत्नि
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। पति पत्नि के बीच चल रहे विबादों को निपटाने हेतु पुलिस विभाग ने शहर के कुछ संम्भ्रांत लोगों के साथ मिलकर महिला थाने पर नई किरण का आयोजन कर तीन परिवारों को बिखरने से बचाया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह के निर्देशन में महिला थाना सिद्धार्थनगर पर नई किरण का आयोजन किया गया । इस आयोजन में कुल 08 पत्रावलियां विचारार्थ प्रस्तुत हई । जिसमें से 05 पत्रावलियों में दोनों पक्ष उपस्थित हुये ।
परामर्श के बाद 03 पत्रावली का सफल निस्तारण संभव हो सका । परामर्श में मुख्य परामर्शदाता विनय कान्त मिश्रा और समशुल हक का सराहनीय योगदान रहा । निस्तारण में महिला थाना प्रभारी संध्यारानी तिवारी व महिला उप निरीक्षक पूनम मौर्या, महिला मुख्य आरक्षी सरोजमाला, महिला आरक्षी कंचन सिंह व महिला आरक्षी प्रिती सिंह, महिला आरक्षी संगीता तिवारी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
निस्तारित पत्रावली का विवरण
सुनीता पत्नी रामशरन साकिन मिश्रौलिया थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर । मीना पत्नी चिनक साकिन ककरहवॉ थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर । सुनीता शर्मा पत्नी मुकेश शर्मा साकिन पकड़ी चौराहा जनपद सिद्धार्थनगरहै।