नकब काट कर किराने की दुकान में 20 हजार की चोरी

June 10, 2017 12:43 PM0 commentsViews: 327
Share news

अमित श्रीवास्तव

chori

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। थाना क्षेत्र के मटेहना चौराहे पर एक किराने की दूकान में चोरों ने सेंध लगाकर चोरी की घटना को दिया अंजाम।इस घटना में चो तकरीबन २० हजार का सामान चुरा कर फरार होने में सफल रहे। मिश्रौलिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बताते चलें कि मटेहना  गांव निवासी जलालुद्दीन उर्फ जुम्मन की किराने की दूकान गाँव के चौराहे पर है रोज की तरह जलालुद्दीन अपनी दूकान गुरूवार रात करीब आठ बजे बन्द करके अपने घर चले गये और शुक्रवार की सुबह जब दूकान खोला तो देखा कि दूकान में सामान बिखरा है।

उन्होंने दूकान के अंदर जाकर देखा तो बगल में उत्तर तरफ लगा लगा दरवाजा जो बगल के दूकान के तरफ से टूटा था।उस तरफ एक डॉक्टर की दूकान है डॉक्टर की दूकान के तरफ से सेंध लगाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया।

इस घटना में दूकान में बेचने के लिए रखा काजू,किसमिस,बादाम,चिरौंजी,तेल सहित कई सामान कीमत लगभग २० हजार का चोर चुरा कर ले गए।पीड़ित ने इसकी सूचना थाने पर दी है।इस बारे थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

 

 

 

 

Leave a Reply