शोहरतगढ़ से एआईएम के अली अहमद सपा के बागी सुखराज ने किया पर्चा दाखिल

February 7, 2017 4:13 PM0 commentsViews: 598
Share news

अजीत सिंह

sukhraj

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधानसभा सीट से असद ओवैसी की पार्टी एआईएमएम के उम्मीदवार हाजी अली अहमद ने पूरी सादगी से नामांकन किया। नामांकन के बाद उन्होंने दावा किया कि शोहरतगढ़ से उनकी जीत यकीनी है

जानकारी के मुताबिक आज दोपहर उम्मीदवार अली अहमद कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे और और सादगीसे प्रपत्र भरा। उनके साथ गुलाम नबी आजाद, फौजिया आजाद और बीरेन्द्र श्रीवास्तव भी थे। नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि एमिम और बैरिस्टर ओवैसी साहब देश की दबी कुचली अवाम की उम्मीदों के प्रतीक हैं। मुल्क उनकी ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है।

इसके अलावा शोहरतगढ़ से ही निर्दल के रूप में सपा के बागी नेता  सुखराज यादवव हमीरूल्लाह व कपिलवस्तु सीट से हरी प्रसाद ने निर्दल पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त रही।

 

Leave a Reply