सिपुर्दे खाक हुए मौलाना अब्दुल कादिर

March 14, 2016 8:37 AM0 commentsViews: 290
Share news

हमीद खान

janaza11

इटवा, सिद्धार्थनगर। जमीयत अहले हदीस के पूर्व सेक्रेट्री मौलाना अब्दुल कादिर को कल इटवा के ग्राम सेमरा सिपुर्दे खाक कर दिया गया। उनके जनाजे की नमाज मौलाना शमीम अहमद सल्फी ने अदा कराई। इस मौके पर हजारों की तादाद में उन्हें मिट्टी दी।

कल असर के बाद मौलाना का जनाजा उठा तो उनके नीछे हजारों का समूह था। सैकड़ों लोगों की आंखें नम थीं। लोग उनकी दीनी खिदमात को याद कर, उनके लिए दुआएं पढ़ रहे थे।

तकरीबन पांच बजे उन्हें गांव के पारम्परिक कब्रिस्तान में दफन किया गया। इस मौके पर मौलाना फखरुदृदीन नदवी, मौलाना अब्दुल हाफिज नदवी, मौलाना अब्दुल रहमान, मौलाना इकबाल अहमद, समाजवादी पार्टी के अकलियती मोर्चे के सदर अब्दुल मोईद, अनीक अहमद, मुजीबुर्रहमान आदि हाजिर रहे।

 

Leave a Reply