इरफान, अफसर, चिन्ने जैसे धुरंधरों ने एक ही वार्ड से किया नमांकन, तीसरे चरण के लिए 161 उम्मीदवार मैदान में
संजीव श्रीवास्तव
पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव में बुधवार को इरफान मलिक, अफसर रिजवी, चिन्ने मलिक एवं कांग्रेसी नेता सच्चिदानंद पांडेय की पत्नी कांति पांडेय ने पर्चा भरा। तीसरे चरण के चुनाव जिला पंचायत सदस्य पद के कुल 161 उम्मीदवार मैदान में हैं।
नामांकन दाखिल करने वालों में डुमरियागंज के विधायक मलिक कमाल युसूफ के पुत्र इरफान मलिक, सपा के वरिष्ठ नेता नेता अफसर रिजवी, पूर्व विधायक स्व. तौफीक मलिक के भाई चिन्ने उर्फ अयूब मलिक, जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन सुधीर शर्मा, कांग्रेसी नेता सच्चिदानंद पांडेय की पत्नी कांति पांडेय, रेशमा, शकुंतला, डा. जावेद, भाजपा नेता कसिम पाल, पुत्तन भाई, आरती वर्मा आदि शामिल हैं।
विधायक के बेटे इरफान मलिक ने जहां अपना नामांकन अकेले दाखिल किया वहीं अपने चाचा चिन्ने उर्फ अयूब मलिक का पर्चा दाखिला कराने धाकड़ बसपा नेता सैदा मलिक अपने पति जहीर मलिक के साथ खुद नामांकन कक्ष में पहुंची।
तीसरे चरण के चुनाव के लिए बुधवार को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चले नामांकन के दौरान जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 61 पर्चे दाखिल हुए। इस चरण में कुल 14 वार्डो के लिए चुनाव होगा।
तीसरे चरण के चुनाव के लिए वार्ड संख्या-14 से 3 , 15 से 2ः, 16 से 3, 17 से 3 , 18 से 3, 19 से 9 , 20 से 2 , 21 से 6 , 22 से 4 , 23 से 9 , 24 से 5 , 25 से 6, 26 से 1 एवं 27 से 3 नामांकन दाखिल किये गये। इस प्रकार वार्ड संख्या- 23 से सर्वाधिक 25 उम्मीदवार मैदान में हैं।